scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमरिपोर्टPAC स्थापना दिवस: सीएम योगी ने संसद और अयोध्या आतंकी हमलों में जवानों के शौर्य को किया याद

PAC स्थापना दिवस: सीएम योगी ने संसद और अयोध्या आतंकी हमलों में जवानों के शौर्य को किया याद

उन्होंने जुलाई 2005 में अयोध्या में हुए आतंकी हमले को भी याद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर पर हुए उस हमले के दौरान CRPF, PAC और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपी प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) के स्थापना दिवस पर उन्हें बधाई दी और देश की सुरक्षा में PAC जवानों के साहस और शौर्य को याद किया.

मुख्यमंत्री योगी ने 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय संसद में तैनात PAC के जवानों ने बहादुरी से जवाब दिया और सभी पांच आतंकियों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि यह PAC के साहस और कर्तव्यनिष्ठा का बड़ा उदाहरण है.

उन्होंने जुलाई 2005 में अयोध्या में हुए आतंकी हमले को भी याद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि परिसर पर हुए उस हमले के दौरान CRPF, PAC और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया.

स्थापना दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कई तरह के प्रदर्शन भी किए गए. योगी आदित्यनाथ ने यूपी PAC के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि यह बल पिछले 78 वर्षों से अनुशासन, समर्पण और सेवा की मिसाल रहा है.

उन्होंने कहा कि देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में भी यूपी की सशस्त्र पुलिस बलों ने कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा को सफलतापूर्वक बनाए रखा है.

बता दें कि वर्ष 1948 में यूपी मिलिट्री पुलिस और यूपी स्टेट आर्म्ड कांस्टेबुलरी को मिलाकर प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) का गठन किया गया था. PAC की स्थापना गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थितियों में सेना की बार-बार तैनाती से बचने के उद्देश्य से की गई थी, जब स्थानीय पुलिस अकेले हालात संभालने में सक्षम नहीं होती थी. हालांकि PAC मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के लिए बनाई गई थी, लेकिन इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में सेवा देने का अवसर भी मिला है.

share & View comments