नई दिल्ली: ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में भागीदारी के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने टोक्यो प्रवास की शुरुआत की. टोक्यो पहुंचते ही उन्होंने ऐतिहासिक असाकुसा मंदिर में पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की जनता की समृद्धि और प्रगति की कामना की.
प्रतिनिधिमंडल ने एनटीटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कायो इतो से मुलाकात की और राज्य में डिजिटल निवेश व तकनीक आधारित विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत बनाने पर जोर दिया.
शाम को भारत के जापान में राजदूत सिबी जॉर्ज द्वारा आयोजित औपचारिक रात्रिभोज में इंडो-पैसिफिक देशों के औद्योगिक और व्यापारिक सहयोग पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने जापान की तकनीक और भारत की कुशल जनशक्ति के संयोजन से औद्योगिक साझेदारी व पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
इस प्रकार पहले दिन छत्तीसगढ़ ने व्यापार, तकनीक और कूटनीति के क्षेत्र में वैश्विक साझेदारी के लिए ठोस कदम उठाए.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के साथ वार्ता की मेज पर पहुंचा यूरोप, इसमें भारत के लिए है एक सबक