scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमरिपोर्टभोपाल में शिक्षक दिवस पर 55 लाख बच्चों को यूनिफॉर्म, शिक्षकों को चौथा वेतनमान

भोपाल में शिक्षक दिवस पर 55 लाख बच्चों को यूनिफॉर्म, शिक्षकों को चौथा वेतनमान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिक्षक दिवस पर 330 करोड़ रुपये स्कूल यूनिफॉर्म के लिए ट्रांसफर किए. शिक्षकों को चौथा वेतनमान मिलेगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बच्चों में अनुशासन पर जोर दिया.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिक्षक दिवस पर आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2025 में 55 लाख बच्चों के खातों में स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 330 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. उन्होंने शिक्षकों को चौथा वेतनमान देने की घोषणा भी की. समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल मौजूद रहे.

सीएम ने कहा कि गुरु ही संस्कार देते हैं और शिक्षा के माध्यम से समाज को दिशा मिलती है. उन्होंने तक्षशिला और नालंदा के योगदान का स्मरण कर बच्चों को बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार करने पर जोर दिया.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में बच्चों में अनुशासन बनाए रखना जरूरी है. सरकारी स्कूलों के परिणाम निजी स्कूलों से बेहतर रहे हैं. चौथे वेतनमान से प्रदेश के 1.5 लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे.


यह भी पढ़ें: परिवार में झगड़े, अधिकार की लड़ाई: इतिहास से क्या सबक ले सकती हैं के. कविता


 

share & View comments