नई दिल्ली: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः चार बजे गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि विधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई. इस अवसर पर उन्होंने लोकमंगल और प्रदेशवासियों के सुखमय व समृद्धमय जीवन की प्रार्थना की.
खिचड़ी अर्पण के बाद मुख्यमंत्री ने नागरिकों, संतों और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लाखों श्रद्धालु धर्मस्थलों पर आस्था प्रकट कर रहे हैं. गोरखपुर और प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा और संगम स्नान किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति सूर्य उपासना का महत्वपूर्ण पर्व है. सूर्यदेव को जगत की आत्मा बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तरायण का समय शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए प्रशस्त माना जाता है. उन्होंने देशभर से आए श्रद्धालुओं का अभिनंदन भी किया.
यह भी पढ़ें: राहुल को ‘थलाइवा’ बनाना और विजय का समर्थन: तमिलनाडु में कांग्रेस का DMK को सियासी संकेत
