नई दिल्ली: 4 दिसंबर मध्यप्रदेश वाइल्ड लाइफ के लिए खास रहा जब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा और उसके 10 माह के दो शावकों को बड़े बाड़े से निकालकर खुले जंगल में छोड़ा.
इसके साथ ही पार्क में खुले जंगल में चीतों की संख्या 19 हो गई है. मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 का कूनो कैलेंडर और ‘फील्ड मैन्युअल फॉर क्लीनिकल मैनेजमेंट ऑफ फ्री-रेंजिंग चीताज़’ का विमोचन भी किया और सोवेनियर शॉप का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एशिया में चीता पुनर्वास का संकल्प सफल हो रहा है और प्रदेश में अब 32 चीते हैं. कूनो तीसरी पीढ़ी के शावकों का घर बन चुका है. उन्होंने कहा कि चीतों के साथ नागरिकों का सहज सहअस्तित्व वसुधैव कुटुम्बकम का उदाहरण है. पिछले तीन वर्षों में 5 मादा चीताओं ने 6 बार शावकों को जन्म दिया, जो परियोजना की सफलता दर्शाता है. प्रधानमंत्री की पहल पर 2022 में शुरू हुए प्रोजेक्ट चीता ने अब स्थिर प्रगति दिखाई है.
यह भी पढ़ें: न्यूक्लियर कोऑपरेशन, डिफेंस और ट्रेड से लेकर ऑयल तक: पुतिन के भारत दौरे से क्या उम्मीदें हैं
