नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने वाले लोग गुलामी की सोच से ग्रस्त हैं और ऐसे हमलावर भारत के आदर्श नहीं हो सकते. वे सैनिक स्कूल में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर बने सभाकक्ष के उद्घाटन और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री ने जनरल रावत को राष्ट्रगौरव और साहस का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनकी स्मृति नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण की याद दिलाई और कहा कि सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए यह पांच संकल्प जीवन का हिस्सा बनने चाहिए.
योगी ने अपनी विरासत पर गर्व, गुलामी की मानसिकता का परित्याग और सुरक्षा बलों के सम्मान को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि जाति और क्षेत्र के आधार पर समाज को बांटने की कोशिशें देश के लिए हानिकारक हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की तरक्की एकता और कर्तव्य भावना में निहित है.
यह भी पढ़ें: मूर्ति पूजा को विज्ञान विरोधी मानने वाले बंकिम ने कैसा लिखा यह गीत—वंदे मातरम के कई रूप
