scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमरिपोर्टअब अवैध नशे के सौदागरों पर कड़ा वार, एएनटीएफ को और मजबूत करेगी योगी सरकार

अब अवैध नशे के सौदागरों पर कड़ा वार, एएनटीएफ को और मजबूत करेगी योगी सरकार

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एएनटीएफ में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को जल्द रेग्युलर किया जाए और शेष रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती सुनिश्चित की जाए.

Text Size:

लखनऊ: प्रदेश में अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी. युवाओं को नशे के जाल में फंसाने वालों पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को और मजबूत करने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध नशे पर प्रभावी रोक और ड्रग माफियाओं की कमर तोड़ने के उद्देश्य से एएनटीएफ को सशक्त बनाने का फैसला लिया है.

वर्तमान में एएनटीएफ में तैनात अधिकांश पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं और फोर्स की संख्या भी मानक से कम है. इसे देखते हुए योगी सरकार ने एएनटीएफ में रेग्युलर पुलिस कर्मियों की तैनाती और नियतन के अनुसार पर्याप्त बल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इससे न केवल विभाग की ताकत बढ़ेगी, बल्कि अवैध नशे के कारोबार पर कार्रवाई भी तेज होगी.

एएनटीएफ आईजी अब्दुल हमीद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2022 में प्रदेश में अवैध नशे पर नियंत्रण और ड्रग माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एएनटीएफ का गठन किया था. इसके तहत 6 थानों और 8 यूनिट का गठन किया गया. थानों में कुल 28 पदों की तैनाती का नियतन है, जिसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं. वहीं यूनिट स्तर पर 18 पदों की तैनाती का नियतन रखा गया है, जिनमें पुलिस उपाधीक्षक से लेकर आरक्षी तक शामिल हैं.

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों के साथ एएनटीएफ की समीक्षा बैठक की थी. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में एएनटीएफ में कुल 236 पदों पर ही अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं, जबकि नियतन के अनुसार 386 पद स्वीकृत हैं. इस प्रकार विभाग में लगभग 150 पद रिक्त हैं.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एएनटीएफ में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को जल्द रेग्युलर किया जाए और शेष रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए एएनटीएफ को आधुनिक उपकरणों और संसाधनों से लैस किया जाए.

आईजी अब्दुल हमीद ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश के बाद एएनटीएफ में जल्द ही 150 से अधिक नए जांबाज पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इससे अवैध नशे के नेटवर्क पर प्रभावी प्रहार होगा और प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में बड़ी सफलता मिलेगी.

share & View comments