गौतमबुद्धनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डोमेस्टिक टर्मिनल, उद्घाटन समारोह स्थल, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का बारीकी से जायजा लिया.
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के बोर्डरूम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) और निर्माण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के विकास का प्रतीक बनेगा, इसलिए गुणवत्ता, समयबद्धता और समन्वय सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.
योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में उच्च मानकों के अनुरूप सभी कार्य पूरे किए जाएं और उद्घाटन समारोह की तैयारियों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए.
मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा. उन्होंने सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के लिए ठोस योजना तैयार करने और एयरपोर्ट से जुड़ी सड़क व मेट्रो लिंक परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
इस दौरान यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने एयरपोर्ट की प्रगति, सुरक्षा एवं आधारभूत ढांचे से जुड़ी जानकारी दी, जबकि सीओओ किरण जैन ने रनवे, वायुसंचालन परीक्षण और सीआईएसएफ सुरक्षा व्यवस्थाओं पर प्रस्तुति दी.
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से चाक-चौबंद रखी जाए, क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी.
मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे से सड़क संपर्क, माल परिवहन, अग्निशमन केंद्र, जल शोधन संयंत्र, जलभराव निस्तारण और पार्किंग व्यवस्था की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुगम और सुरक्षित अनुभव देने के लिए सभी तैयारियां निर्धारित समयसीमा में पूरी कर ली जाएं.
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि कार्यों की नियमित समीक्षा कर गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए.
मुख्यमंत्री ने आगामी जनसभा एवं रैली स्थल की तैयारियों की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भूमि समतलीकरण, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी जाएं ताकि जनता को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
उन्होंने यह भी कहा कि जनसभा स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रहे तथा पूरे क्षेत्र में प्रकाश और सुरक्षा का उचित प्रबंध किया जाए.
