scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमरिपोर्टनीतीश ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में 25 लाख महिलाओं के खातों में 2500 करोड़ भेजे

नीतीश ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में 25 लाख महिलाओं के खातों में 2500 करोड़ भेजे

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से 25 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति लाभुक के हिसाब से राशि हस्तांतरित की.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘संकल्प’ से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 25 लाख महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 2500 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे.

इस योजना का शुभारंभ 26 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. अब तक कुल 1 करोड़ लाभुक महिलाओं के खातों में 10 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित हो चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का लाभ राज्य की हर महिला को मिलेगा और शेष लाभुकों के लिए आगामी तिथियां तय की जा चुकी हैं.

उन्होंने महिलाओं को रोजगार शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी और लाभार्थी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को नए दोस्त मिल रहे हैं, भारत के साथ मसले और बढ़ेंगे


 

share & View comments