भोपाल: मध्यप्रदेश में सामान्य से 60% अधिक बारिश के बीच सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. 259 संवेदनशील क्षेत्रों में डिजास्टर रेस्पॉन्स सेंटर और 111 क्विक रेस्पॉन्स टीम तैनात की गईं.
भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और धार में एनडीआरएफ तथा अन्य स्थानों पर एसडीआरएफ की तैनाती हुई. 1 जून से 30 जुलाई तक SACHET पोर्टल से 75 रेड अलर्ट भेजे गए. 53 राहत शिविरों में 3,065 लोगों को ठहराया गया है.
94 क्षतिग्रस्त पुलों के वैकल्पिक मार्ग बनाए गए. बचाव दलों ने 432 अभियान चलाकर 3,628 नागरिकों और 94 मवेशियों को बचाया. प्रभावितों को 28.49 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरित की गई. बांधों का जलस्तर नियंत्रित रखने और जनहानि रोकने के लिए गेट समय पर खोले-बंद किए गए. 62 स्थानों पर अग्रिम खाद्यान्न भंडारण और अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई.
यह भी पढ़ें: आर्यभट से आयुर्वेद तक: NEP कैसे भारत के पुराने नॉलेज सिस्टम्स के ज़रिए कर रहा है एकेडमिक रिवाइवल