भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नवरात्रि पर्व हमें एक साथ मिलकर आराधना करने, मेलजोल और सद्भाव बढ़ाने का अवसर देता है. यह पावन पर्व शक्ति-आराधना का पर्व है और इतिहास के गौरवशाली अध्याय की याद दिलाता है. नवरात्रि में मां जगदंबा, भगवान श्रीकृष्ण और अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप में कलाकार श्रद्धा और उत्साह का परिचय देते हैं. ऐसा अनुभव होता है कि माँ भवानी हमारे बीच उपस्थित हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दशहरा पर्व भगवान श्रीराम की असुरों पर विजय और मां जगदंबा द्वारा महिषासुर वध की उल्लासपूर्ण स्मृति का प्रतीक है. यह बातें उन्होंने सोमवार की रात भोपाल के भेल क्षेत्र में भोजपाल गरबा महोत्सव के समापन समारोह में कहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अलग पहचान बनाई है. अब कोई भी शत्रु भारत में आतंकवादी गतिविधि करने की हिम्मत नहीं कर सकता. भारत दुश्मन के किसी मंसूबे को सफल नहीं होने देगा. ऑपरेशन सिंदूर इसका उदाहरण है. वर्ष 2014 के पहले का भारत अब बदल चुका है.
डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान में भारत के सभी देव स्थानों पर आनंद का माहौल है. शौर्य और विकास के साथ कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं. खेल क्षेत्र में, गत रविवार को हुए 20-20 एशिया कप मैच में भारत की जीत सभी भारतीयों के लिए गर्व का कारण बनी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपाल गरबा महोत्सव का यह दूसरा वर्ष है. नागरिकों और श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक है. उन्होंने पदाधिकारी और महोत्सव के संयोजक सुनील यादव सहित अन्य पदाधिकारियों को गरबा महोत्सव को अभिनव स्वरूप देने के लिए बधाई और सराहना दी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान के लिए अभिनंदन किया गया.