scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमरिपोर्टरायपुर में गुरु तेगबहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी पर नगर कीर्तन यात्रा

रायपुर में गुरु तेगबहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी पर नगर कीर्तन यात्रा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की कीर्तन यात्रा में भागीदारी. गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के सेरीखेड़ी में गुरु तेगबहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी पर आयोजित नगर कीर्तन यात्रा में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. उन्होंने पालकी की अगुवाई कर रहे पंच प्यारों का सम्मान किया और कार्यक्रम में उन्हें पवित्र सिरोपा एवं कृपाण भेंट किए गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नगर कीर्तन असम के गुरुद्वारा धुबरी साहिब से प्रारंभ होकर लगभग 10 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर रायपुर पहुंची है. गुरु तेगबहादुर जी और साहिबजादों की शहादत देश और धर्म की रक्षा का प्रतीक है.

इस अवसर पर विधायक सुनील सोनी, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और अन्य गणमान्यजन एवं सिख धर्म अनुयायी उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: नेपाल की GenZ अंतरिम सरकार का रोडमैप तैयार कर रही है, उनकी मांग— ‘साफगोई, न कि शोरगुल वाली लीडरशिप’


 

share & View comments