scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमरिपोर्टमोहन यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए दिशा-निर्देश

मोहन यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए दिशा-निर्देश

बच्चों और महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए योजनाओं में पारदर्शिता और तकनीकी समन्वय पर जोर.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में बच्चों और महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर केंद्रित गतिविधियों का निर्देश दिया.

उन्होंने पारदर्शिता और सुशासन सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करने और आईटी का अधिकतम उपयोग करने पर जोर दिया. लाड़ली लक्ष्मी योजना में ड्रॉपआउट को रोकने और योजना में सभी बालिकाओं को शामिल करने के निर्देश दिए. बैठक में दो वर्ष की उपलब्धियों और नवाचार प्रस्तुत किए गए.

आंगनवाड़ी केंद्रों की ऑनलाइन भर्ती, टेक होम राशन प्रक्रिया, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला हेल्पलाइन जैसी पहलों पर चर्चा हुई. जिलों में नवाचार जैसे पोषण किट वितरण और निजी संस्थाओं की भागीदारी पर भी जानकारी दी गई. आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना में शहरी आंगनवाड़ियों में गर्म भोजन, 9,000 नए भवन निर्माण और हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमन जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड 25 साल का होने जा रहा है—अभी तक क्या हासिल किया और आगे क्या कुछ करने की ज़रूरत है


 

share & View comments