scorecardresearch
Saturday, 1 November, 2025
होमरिपोर्टबिहार में मोहन यादव का ताबड़तोड़ प्रचार, कहा– फिर बनेगी नीतीश के नेतृत्व में NDA सरकार

बिहार में मोहन यादव का ताबड़तोड़ प्रचार, कहा– फिर बनेगी नीतीश के नेतृत्व में NDA सरकार

एमपी सीएम मोहन यादव ने पटना में रैलियां कर NDA के लिए वोट मांगे. विपक्ष पर निशाना साधा और विकास-संस्कृति के मुद्दे उठाए.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पटना जिले की मानेर और दीघा विधानसभा में रैलियां कर एनडीए के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने कहा कि यह उनका बिहार चुनाव का सातवां दिन है और राज्य में एनडीए की जीत का माहौल साफ दिख रहा है. मोहन यादव ने दावा किया कि 20 साल में बिहार बदल गया है और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से लेकर महाकाल महालोक तक, देश में बड़े बदलाव हुए हैं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अन्य नेता अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर बिहार का अपमान करते हैं.

उन्होंने लाड़ली बहना योजना का जिक्र कर महिलाओं को लाभ देने का वादा किया. मोहन यादव अब तक कई विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां कर चुके हैं, जहां बड़ी भीड़ देखने को मिली है.


यह भी पढ़ें: सालों तक फांसी का इंतज़ार, पूरी तरह बरी होने पर सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ और मुआवजा मांगते तीन निर्दोष


 

share & View comments