scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमरिपोर्टमिशन शक्ति 5.0 : शाहजहांपुर में एनीमिया के खिलाफ ऐतिहासिक जनअभियान

मिशन शक्ति 5.0 : शाहजहांपुर में एनीमिया के खिलाफ ऐतिहासिक जनअभियान

अभियान को आधुनिक रूप देने के लिए डिजिटल सुविधा भी जोड़ी गई. महिलाओं के पंजीकरण के लिए पोर्टल बनाया गया, जहां से वे अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकती थीं.

Text Size:

शाहजहांपुर: जनपद शाहजहांपुर ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत एनीमिया के खिलाफ एक अनोखा और ऐतिहासिक अभियान चलाकर नई मिसाल कायम की है. जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिंसिनवार के नेतृत्व में हुए इस अभियान में एक ही दिन लाखों महिलाओं ने पूरे जिले में आयरन फोलिक एसिड (IFA) की गोली नींबू पानी के साथ सेवन की. यह न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि यह दिखाया कि सामूहिक प्रयास से बड़ी से बड़ी चुनौतियों का समाधान संभव है.

अभियान की व्यापकता अभूतपूर्व रही. जिले के 1,068 पंचायत भवन, 2,267 विद्यालय, 2,663 आंगनवाड़ी केंद्र, 300 आरोग्य मंदिर और 300 से अधिक निजी विद्यालय व महाविद्यालय इसमें शामिल हुए. अधिकारियों, चिकित्सकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने स्वयं गोली लेकर अभियान की शुरुआत की और देखते-ही-देखते लगभग 3.6 लाख महिलाओं ने इस मुहिम में भाग लिया.

अभियान की विशेष व्यवस्था यह रही कि हर महिला को IFA गोली की एक स्ट्रिप निःशुल्क दी गई. सेवन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए यह तय किया गया कि महिलाएं खाली ब्लिस्टर पैकेट पंचायत भवन में लौटाएं और हर 11वें दिन नई स्ट्रिप प्राप्त करें.

महिलाओं को बताया गया कि गोली को चाय, कॉफी या कैल्शियम के साथ न लें, बल्कि आंवला, खट्टे फल या नींबू पानी के साथ लेने पर इसका असर कई गुना बढ़ जाता है.

अभियान को आधुनिक रूप देने के लिए डिजिटल सुविधा भी जोड़ी गई. महिलाओं के पंजीकरण के लिए पोर्टल बनाया गया, जहां से वे अपना प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकती थीं.

share & View comments