scorecardresearch
Monday, 29 September, 2025
होमरिपोर्टमिशन शक्ति 5.0: उत्तर प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम

मिशन शक्ति 5.0: उत्तर प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम

उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों और केजीबीवी में 5.12 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। आत्मरक्षा, शिक्षा और वित्तीय स्वतंत्रता पर विशेष जोर दिया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत प्रदेशभर के विद्यालयों और केजीबीवी में बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों तथा कल्याण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें 5.12 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम में शिक्षा, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम, लैंगिक समानता, महिला एवं बाल अधिकारी की सेवाएं, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना, जननी सुरक्षा योजना, वन स्टॉप सेंटर, मातृ वंदना योजना, मुद्रा योजना और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई.

शिक्षकों और विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया और आत्मविश्वास बढ़ाया. इस पहल से छात्राएं अपने अधिकारों का सही उपयोग कर सुरक्षित और उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगी.

share & View comments