लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को छठ पूजा के अवसर पर पूरे देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने छठी मैया से सभी भक्तों पर खुशहाली, समृद्धि और कल्याण की कृपा बनी रहने की कामना की.
सीएम ने एक्स पर साझा किए गए संदेश में कहा, “सभी पर छठी मैया की कृपा बनी रहे. अपने परिवार की भलाई के लिए कठोर व्रत करने वाली माताओं और बहनों को हमारी ओर से विशेष शुभकामनाएं…जय छठी मैया!”
रउवा सब पर छठी मइया के कृपा बनल रहे,
परिवार खातिर कठिन व्रत रखे वाली माता आ बहिन लोगन के हमरे तरफ से विशेष मंगलकामना…
जय छठी मइया! pic.twitter.com/gxinOal80z
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 25, 2025
एक रिकॉर्डेड वीडियो में उन्होंने उन महिलाओं की भक्ति और संकल्प की सराहना की, जो पर्व के दौरान पारंपरिक निर्जला व्रत रखती हैं. यह व्रत सूर्य देव और छठी मैया की पूजा के लिए किया जाता है, ताकि स्वास्थ्य, समृद्धि और परिवार की खुशहाली बनी रहे.
छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्र में मनाई जाती है. यह चार दिनों तक चलता है और इसमें अस्त और उदय होते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करके आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. भक्त नदी किनारे और जलाशयों में जाकर अपने प्रियजनों के लिए प्रार्थना करते हैं.
इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छठी मैया को समर्पित गीत साझा करते हुए छठ महापर्व के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला और पूरे देश के भक्तों को शुभकामनाएं दीं.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “आज इस पावन अवसर पर मैं आप सभी के साथ छठी मैया को समर्पित कुछ गीत साझा कर रहा हूं, जो सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. पूरे देश के, विशेषकर बिहार के भक्तों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. व्रत रखने वाले सभी को मेरा नमन.”
इस वर्ष छठ महापर्व 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इसका आरंभ नहाय-खाय के पवित्र अनुष्ठान से होगा. अन्य रीतियों में पंचमी को खरना, सष्ठी को छठ पूजा, और सप्तमी को उषा अर्घ्य शामिल हैं.
मेरा सौभाग्य है कि कल ही, मुझे बेगूसराय जाने का अवसर मिला था। बिहार कोकिला शारदा सिन्हा जी का बेगूसराय से आत्मीय रिश्ता रहा है। शारदा सिन्हा जी और बिहार के कई लोक कलाकारों ने अपने गीतों से, छठ के उत्सव को एक अलग भाव से जोड़ा है। pic.twitter.com/6P4iQnRL5X
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2025
