scorecardresearch
Monday, 8 December, 2025
होमरिपोर्टमध्यप्रदेश में नक्सलवाद को बड़ी चोट, बालाघाट में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद को बड़ी चोट, बालाघाट में 10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने हथियार डाले. चार महिला नक्सली भी शामिल. सरकार ने पुनर्वास और सुरक्षा का भरोसा दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को बड़ी सफलता मिली है. बालाघाट में रविवार को 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने आत्मसमर्पण किया, जिनमें चार महिला नक्सली भी थीं. मुख्यमंत्री ने उन्हें संविधान की प्रति देकर मुख्यधारा से जोड़ा और पुनर्वास नीति अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राज्य को नक्सल मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता जारी है.

सरकार ने एंटी नक्सल अभियान को मजबूत करने के लिए 15 नए कैंप और 882 विशेष सहयोगी दस्ता पद स्वीकृत किए हैं. सतत निगरानी और सघन कार्रवाइयों से नक्सली गतिविधियों में तेजी से कमी आई है. पिछले वर्ष नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 46 एकल सुविधा केंद्र शुरू किए गए, जहां रोजगार और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

डीजीपी कैलाश मकवाना ने बताया कि बढ़ते समर्पण से अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और मध्यप्रदेश पुलिस तय समय सीमा में नक्सल मुक्ति के लिए प्रतिबद्ध है.


यह भी पढ़ें: आसिम मुनीर और पड़ोसी देशों में नाकाम होता पाकिस्तान का फील्ड मार्शल वाला फॉर्मूला


 

share & View comments