scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमरिपोर्टछत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का मॉडल बनाने वाली योजना है महतारी सदन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का मॉडल बनाने वाली योजना है महतारी सदन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री ने कहा कि माताओं और बहनों के लिए गांवों में ही केंद्र बनाने के उद्देश्य से महतारी सदनों का निर्माण किया गया, ताकि वे एक सुविधापूर्ण जगह पर मिल-जुलकर अपना काम कर सकें. आज यह महत्वपूर्ण काम पूरा हो गया है.

Text Size:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के करेली बड़ी गांव से प्रदेश के 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया. नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान शुरू की गई महतारी सदन योजना को मुख्यमंत्री ने प्रदेश की माताओं और बहनों की तरक्की के लिए अहम बताया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि माताओं और बहनों के लिए गांवों में ही केंद्र बनाने के उद्देश्य से महतारी सदनों का निर्माण किया गया, ताकि वे एक सुविधापूर्ण जगह पर मिल-जुलकर अपना काम कर सकें. आज यह महत्वपूर्ण काम पूरा हो गया है.

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री एवं कुरूद के विधायक अजय चंद्राकर, सचिव निहारिका बारिक और जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने आस्था महिला संकुल संगठन करेली बड़ी की महिला समूह सदस्यों को महतारी सदन का हस्तांतरण प्रमाण पत्र भी सौंपा. उन्होंने परिसर में मौलश्री का पौधा भी रोपा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि महतारी सदन योजना छत्तीसगढ़ को महिला-केंद्रित विकास का मॉडल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. महतारी सदन न केवल महिलाओं की तरक्की का आधार बनेगा, बल्कि यह पूरे प्रदेश की प्रगति का केंद्र भी बनेगा.

उन्होंने कहा कि यह महतारी सदन माताओं और बहनों की शक्ति, सम्मान और आत्मनिर्भरता का नया केंद्र होगा. महतारी सदन के माध्यम से शिक्षा, कौशल और उद्यमिता के द्वार खुलेंगे. इन सदनों में महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़कर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. माताओं और बहनों के लिए महतारी सदन में सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हस्तशिल्प, कृषि-आधारित प्रशिक्षण और डिजिटल साक्षरता जैसे कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे.

share & View comments