भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है और यह राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहा है. उन्होंने बताया कि पर्यटन अब केवल भ्रमण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उद्योग का स्वरूप ले चुका है और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कर रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा, “मध्यप्रदेश में प्राकृतिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, वन्यजीव और फिल्म पर्यटन जैसी नई शाखाओं के विस्तार से प्रदेश वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर मजबूत पहचान बना रहा है.” उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले वर्ष यहां सर्वाधिक पर्यटक आए.
मोहन यादव ने कहा कि “स्थानीय समुदाय की भागीदारी, निवेशकों के सहयोग और बेहतर अधोसंरचना से पर्यटन क्षेत्र का विकास होगा. हमारा लक्ष्य है कि इस क्षेत्र की संभावनाओं का अधिकतम उपयोग रोजगार सृजन के लिए किया जा सके.”
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत का ’75 में रिटायर’ के नियम से पलटना हिंदुओं में उत्तराधिकार की चुनौती दिखाता है