नई दिल्ली: कटनी में 23 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में ‘मध्यप्रदेश माइनिंग कॉनक्लेव 2.0’ आयोजित किया गया. इस कॉनक्लेव में कोयला, ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, महत्वपूर्ण खनिज और चूना पत्थर व सीमेंट पर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने विषय-विशेषज्ञों और निवेशकों के साथ वन-टू-वन बातचीत की. लगभग 2 हजार प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया. कॉनक्लेव में राजेश जोशी, पंकज कुलश्रेष्ठ, संजीव कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह क्षत्रिय, चंद्र शेखर सिंह, बिरांची दास, प्रीतम नासपुरी, ए.के. तिवारी, एमडी दानिश, धीरज कुमार, दिलीप रंजन कानुगो, नीरज गुप्ता, अजीत चौधरी, जी.के. प्रधान, तुषार चक्रवर्ती, नागेश शिनोय, हर्ष व्ही. त्रिवेदी, निष्क्षल के. त्रिवेदी, एमएम अब्दुल्ला, गोविंद ए. शोरेवाला, राहुल अग्रवाल, चिदंबरम मदन, बी.एस. तलवार, भीमसी कचोट, कौशिक बोस, आलोक मेहता, मयंक गुग्गली और अफरोज शामिल हुए.
कॉनक्लेव में खनिज कंपनियों और उद्योग प्रतिनिधियों को मंच मिला. एमओयू भी किए गए, जिससे मध्यप्रदेश में खनिज अन्वेषण और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के साथ वार्ता की मेज पर पहुंचा यूरोप, इसमें भारत के लिए है एक सबक