नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के निर्देश पर किसानों को आधुनिक खेती और कृषि नवाचार के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है. कृषि विभाग के तत्वावधान में रबी सीजन 2025-26 के दौरान किसान पाठशाला 8.0 का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 दिसंबर को बाराबंकी के दौलतपुर गांव से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. पहले 10 दिनों में प्रदेश के 6.98 लाख किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार, 12 से 21 दिसंबर के बीच 6,720 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशालाएं आयोजित की गईं. प्रशिक्षित किसानों में 4.37 लाख पुरुष और 2.61 लाख महिला किसान शामिल हैं. किसानों को कृषि व सहवर्ती विभागों की योजनाओं, विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में हो रहे नवाचारों की जानकारी दी गई.
कृषि विभाग के मुताबिक, 2017-18 से अब तक किसान पाठशाला के माध्यम से लगभग दो करोड़ किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इस पहल का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक, प्राकृतिक खेती, फसल प्रबंधन और आय बढ़ाने के उपायों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है.
यह भी पढ़ें: पंजाब में आपराधिक हिंसा का नया और खतरनाक दौर — ‘गैंग और आतंकवाद का मेल’
