लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में प्रदेश भर से आए सभी पीड़ितों से खुद मुलाकात की. उन्होंने हर व्यक्ति का प्रार्थना पत्र लिया और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जिलों में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आम जनता की समस्याओं के समाधान पर लगातार निगरानी रखें. उन्होंने कहा कि पुलिस से जुड़े मामलों में कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए.
जनता दर्शन में 42 से ज्यादा लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. जमीन विवाद, राजस्व से जुड़े मामले और पुलिस संबंधित कई शिकायतें सामने आईं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों—पुलिस आयुक्त, एडीजी, एसएसपी और एसपी—को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं पर खास ध्यान दें और जल्द निस्तारण सुनिश्चित करें.
कार्यक्रम में दो पीड़ितों ने अतिरिक्त आर्थिक सहायता की मांग की. मुख्यमंत्री ने तुरंत मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए नियमित रूप से आर्थिक मदद दी जा रही है. उन्होंने दोनों फरियादियों से कहा कि इलाज का एस्टिमेट उपलब्ध कराएं, सरकार सहायता प्रदान करेगी.
जनता दर्शन में कुछ बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को स्नेह से दुलारते हुए चॉकलेट दी. उन्होंने बच्चों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और उन्हें मन लगाकर पढ़ने तथा अच्छा नाम कमाने का आशीर्वाद दिया.
