रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की कंपनी ModernTech Corp. और रेल रखरखाव समाधानों की प्रमुख कंपनी UNECORAIL को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने ModernTech Corp. को राज्य में ईवी चार्जिंग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया. इससे स्वच्छ ऊर्जा, सतत परिवहन और रोजगार सृजन को बल मिलेगा.
साय ने UNECORAIL के सीईओ डोंग पिल पार्क से मुलाकात कर स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, तकनीकी हस्तांतरण और रेलवे अधोसंरचना विकास में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य की औद्योगिक और लॉजिस्टिक आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे क्षेत्र में अत्याधुनिक समाधान जरूरी हैं.
अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित परियोजनाओं से हजारों रोजगार मिलेंगे और छत्तीसगढ़ हरित ऊर्जा व रेलवे समाधानों का उभरता केंद्र बनेगा. सरकार ने निवेशकों को सहयोग और पारदर्शी प्रक्रियाओं का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत का ’75 में रिटायर’ के नियम से पलटना हिंदुओं में उत्तराधिकार की चुनौती दिखाता है