भोपाल: दुबई और स्पेन की सात दिवसीय यात्रा से लौटकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 20 जुलाई को भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि यह दौरा भोपाली अंदाज़ में खत्म हुआ. कल हम जब एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए, तो वहां के मालिक कालरा बंधु हैं, जिन्होंने अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘खाना-खजाना’ रखा है. वहां का माहौल पूरी तरह भोपाल की याद दिला रहा था. उन्होंने बताया कि उनके 90 फीसदी ग्राहक भारतीय नहीं हैं, लेकिन भारतीय खाना पसंद कर रहे हैं.”
मुख्यमंत्री ने बताया कि दुबई और स्पेन की इस यात्रा में 22 अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिनकी कुल राशि 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. दुबई यात्रा के दौरान बीएमडब्ल्यू डिवेलपर्स (2750 करोड़), कोनारेस मेटल (640 करोड़), स्पेन कम्युनिकेशन और अल्फा मिया (500 करोड़), सराफ ग्रुप और रिलायंस डिफेंस (250-250 करोड़) जैसे निवेश प्रस्ताव मिले.
उन्होंने बताया कि दुबई की यात्रा की शुरुआत अनंतारा होटल से हुई, जहां अरब संसद के अध्यक्ष मोहम्मद अल यामाही से मुलाकात हुई और शिक्षा, संस्कृति व युवाओं की भागीदारी पर चर्चा हुई. दुबई स्थित BAPS मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वहां सभी धर्मों के लोग आते हैं और यह मंदिर वैश्विक आदर्श बन गया है.
स्पेन से भारत की विरासत की समानता पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को जब वे स्पेन पहुंचे, तो वहां के लोगों में भारत को लेकर उत्सुकता देखी गई. स्पेन के फ्रेंड्स ऑफ एमपी सम्मेलन में 24 घंटे के भीतर रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा क्योंकि वहां 42 लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग हैं. इंदौर इंटरनेशनल बिजनेस नामक संगठन वहां की पहचान बना चुका है.
14 जुलाई को स्पेन में ‘इन्वेस्ट इन मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत 30 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग हुई. एमओयू में सबसे बड़ा समझौता बार्सिलोना की सबमर कंपनी के साथ हुआ, जिसमें 3800 करोड़ रुपये का डेटा सेंटर मध्यप्रदेश में स्थापित किया जाएगा.
सीएम डॉ. यादव ने कहा, “स्पेन का फ्लेमिंगो डांस भारतीय कालबेलिया नृत्य जैसा है। ऐसा लगता है जैसे फ्लेमिंगो नृत्य भारत से स्पेन पहुंचा हो.”
उन्होंने बताया कि स्पेन के साथ फिल्म निर्माण के लिए भी एमओयू साइन हुआ है, जिसके तहत स्पेन के फिल्म निर्माता अब मध्यप्रदेश में फिल्में बनाएंगे.
दुबई यात्रा के दौरान अमीरात एयरलाइंस ने भोपाल के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की इच्छा जताई. एयर इंडिया और इंडिगो ने भी उड़ानें शुरू करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की एविएशन पॉलिसी सबसे आकर्षक है — अगर कोई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट मध्यप्रदेश से उड़ान भरती है तो प्रति ट्रिप 15 लाख की सहायता राज्य सरकार देगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कपास उत्पादक किसानों की आय और उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण देने की योजना है, जिससे वे वैश्विक कंपनियों की मांगों को पूरा कर सकें.
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद पांच देशों की यात्रा कर चुकी है और अब तक RIC के माध्यम से 4.50 लाख करोड़ और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से 30.77 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. अब हम मध्यप्रदेश के दीर्घकालिक विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय निवेश की ओर बढ़ रहे हैं, जो सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और विरासत को भी साथ लेकर चले.”