scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमरिपोर्टभारतीय युवा अनुभव सचान ने रचा इतिहास, बने यूके यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी

भारतीय युवा अनुभव सचान ने रचा इतिहास, बने यूके यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी

अनुभव सचान का कहना है कि पोलो उनके लिए केवल खेल नहीं, बल्कि धैर्य, टीमवर्क और नेतृत्व का विद्यालय है.

Text Size:

लखनऊ: भारत के युवा खिलाड़ी अनुभव सचान ने यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक की टीम के साथ इतिहास रच दिया है. वे यूनाइटेड किंगडम यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप (SUPA) में वारविक की B3 टीम के साथ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उनकी इस उपलब्धि को ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पोलो टाइम्स मैगज़ीन ने भी 2025 संस्करण में विशेष स्थान दिया है.

कानपुर में जन्मे अनुभव सचान का घोड़ों से जुड़ाव किसी आलीशान पोलो मैदान से नहीं, बल्कि लखनऊ रेसकोर्स से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने पहली बार घुड़सवारी सीखी. यह शुरुआती लगाव उन्हें ब्रिटेन के प्रतिष्ठित पोलो मैदानों तक ले आया. उन्होंने अपनी शिक्षा द सिंधिया स्कूल से प्राप्त की, जहां वे डेप्युटी हेड बॉय, डिबेटिंग सोसायटी के सचिव और फुटबॉल टीम के सदस्य रहे. वर्तमान में वे यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक में फिलॉसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स (PPE) के विद्यार्थी हैं और वारविक कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में राजनीति, नीति निर्माण और वैश्विक विषयों पर छात्र-नेतृत्व वाले संवाद का संचालन कर रहे हैं.

पोलो की दुनिया में उनका प्रवेश भी अनोखा रहा. वारविक पोलो क्लब से जुड़ते समय उनके पास खेल का कोई अनुभव नहीं था. पढ़ाई के दबाव और कठिन प्रशिक्षण के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था, लेकिन निरंतर अभ्यास और समर्पण ने उन्हें सफलता दिलाई. 2025 के SUPA नेशनल्स में उनकी टीम ने डर्हम, ऑक्सफोर्ड और नॉटिंघम जैसी मज़बूत टीमों को पछाड़ते हुए खिताब जीता.

अनुभव सचान का कहना है कि पोलो उनके लिए केवल खेल नहीं, बल्कि धैर्य, टीमवर्क और नेतृत्व का विद्यालय है. उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह हमेशा जीतने से ज़्यादा सीखने और बेहतर बनने की बात रही है. घोड़े के साथ जुड़ाव, टीम के साथ तालमेल और खेल का अनुशासन आपको धैर्य और आत्मविश्वास सिखाता है.”

अनुभव का सपना है कि भारत में घुड़सवारी और पोलो को नई दिशा मिले और अधिक से अधिक युवा इस खेल से जुड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.

share & View comments