scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमरिपोर्टउत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा शुरू की

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता यात्रा शुरू की

वंदे मातरम पर विवाद को लेकर कांग्रेस और सपा पर हमला, सभी शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य गायन की घोषणा

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से एकता यात्रा की शुरुआत की. उन्होंने कार्यक्रम में वंदे मातरम के विरोध पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि राष्ट्रगीत ने आजादी के आंदोलन में भारत की चेतना को जगाया था.

सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए वंदे मातरम में संशोधन का प्रयास किया और आज भी कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बड़ी कोई आस्था नहीं हो सकती और भारत की एकता के खिलाफ खड़ी किसी भी भावना को त्यागना चाहिए. योगी ने घोषणा की कि प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में वंदे मातरम का गायन अनिवार्य किया जाएगा. कार्यक्रम में स्वतंत्र देव सिंह, धर्मेंद्र सिंह और अन्य नेता मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: दादरा, दमन चुनाव: कांग्रेस ने लगाए ‘इलेक्शन चोरी’ की आरोप, EC से टकराव में अगला कदम तय कर रही पार्टी


 

share & View comments