scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमरिपोर्टउत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी का जनता दर्शन, फरियादियों की समस्याओं पर निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी का जनता दर्शन, फरियादियों की समस्याओं पर निर्देश दिए

जनता दर्शन में सीएम योगी ने अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण और रैन बसेरों की निगरानी के निर्देश दिए.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश भर से आए फरियादियों से मुलाकात की. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं, प्रार्थना पत्र प्राप्त किए और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ के जनता दर्शन में दूर दूर से लोग पहुंचते हैं और कई फरियादी एक दिन पहले ही राजधानी आ जाते हैं. उन्होंने लखनऊ प्रशासन को निर्देश दिया कि रैन बसेरों की नियमित जांच हो और वहां ठहरने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

सीएम ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को रोजाना जनता की समस्याएं सुनने और स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करने को कहा, ताकि लोगों को ठंड में लखनऊ न आना पड़े. इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने वाले फरियादियों से मुख्यमंत्री ने अस्पताल का एस्टिमेट देने को कहा और सरकारी मदद का भरोसा दिलाया. जमीन कब्जे की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. जनता दर्शन में आए बच्चों को मुख्यमंत्री ने चॉकलेट दी और ठंड से बचाव की सलाह दी.


यह भी पढ़ें: पंजाब में आपराधिक हिंसा का नया और खतरनाक दौर — ‘गैंग और आतंकवाद का मेल’


 

share & View comments