scorecardresearch
Wednesday, 10 December, 2025
होमरिपोर्टलखनऊ में निजी अस्पताल की लापरवाही, मरीज का शव सरकारी अस्पताल में छोड़ा

लखनऊ में निजी अस्पताल की लापरवाही, मरीज का शव सरकारी अस्पताल में छोड़ा

SKD हॉस्पिटल में मौत के बाद शव लोकबंधु अस्पताल में पड़ा कई घंटे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के कृष्णानगर स्थित SKD प्राइवेट हॉस्पिटल में सोमवार सुबह 37 वर्षीय कर्मवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.

अस्पताल के कर्मियों ने शव को एम्बुलेंस से लोकबंधु अस्पताल की इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर छोड़ दिया और वहां से चले गए। शव कई घंटे तक लावारिस पड़ा रहा. सीएमओ कार्यालय ने लोकबंधु अस्पताल को पत्र भेजकर मामले की सीसीटीवी फुटेज मांगी है.

जांच के लिए कमेटी बनाई गई है. निजी अस्पताल पर आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजन ने निजी अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. कर्मवीर के परिवार में पत्नी अंजू, बेटा युवराज और बेटी प्रज्ञा हैं.

पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. सीएमओ ने नोडल डॉ. एपी सिंह को जांच सौंपी है और SKD हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया है.

share & View comments