scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमरिपोर्टजापान में मुख्यमंत्री साय ने अविनाश तिवारी से की औद्योगिक निवेश और उद्योग पर चर्चा

जापान में मुख्यमंत्री साय ने अविनाश तिवारी से की औद्योगिक निवेश और उद्योग पर चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर की धरती से निकलकर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाले युवा जैसे अविनाश तिवारी प्रदेश में उद्योग और रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगे और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान देंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जापान प्रवास के दौरान टोक्यो में BOYES & MOORES INTERNATIONAL COMPANY के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और बस्तर के गौरव अविनाश तिवारी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश और उद्योग स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों, औद्योगिक आधारभूत ढांचे और निवेशकों को मिलने वाले सहयोग की जानकारी दी. अविनाश तिवारी मूलतः बस्तर जिले के तोकापाल क्षेत्र के निवासी हैं और नवोदय विद्यालय, बारसूर (दंतेवाड़ा) के पूर्व छात्र रहे हैं. वे जापान की प्रतिष्ठित कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं. उनके पिता डॉ. सुरेश तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर की धरती से निकलकर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाले युवा जैसे अविनाश तिवारी प्रदेश में उद्योग और रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगे और छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान देंगे.


यह भी पढ़ें: ट्रंप के साथ वार्ता की मेज पर पहुंचा यूरोप, इसमें भारत के लिए है एक सबक


share & View comments