scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमरिपोर्टसारंगढ़ में गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह का समापन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुए शामिल

सारंगढ़ में गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह का समापन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुए शामिल

मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास के विचारों को बताया संपूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को सारंगढ़ स्थित गुरु घासीदास ज्ञान स्थली, पुष्पवाटिका में आयोजित तीन दिवसीय संत गुरु घासीदास रजत जयंती समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने ज्ञान स्थली में स्थापित जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास किसी एक समाज के नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक थे. उनका संदेश “मनखे-मनखे एक समान” सामाजिक समानता और भाईचारे की मजबूत नींव रखता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बाबा गुरु घासीदास के विचारों से प्रेरित होकर अंतिम व्यक्ति तक विकास और न्याय पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सरकार की प्राथमिकता है और महतारी वंदन योजना से करीब 70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पीएससी भर्ती में पारदर्शिता और नई औद्योगिक नीति के माध्यम से युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर दिए जा रहे हैं. समारोह में कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें: ‘दोस्ताना लड़ाई’ अब तेज़? पुणे और पिंपरी चुनावों में BJP के खिलाफ मोर्चा बनाने पर NCP के गुटों में मंथन


 

share & View comments