नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले देशवासियों को जीएसटी रिफॉर्म का उपहार दिया है. इससे शिक्षण सामग्री, दूध, दही और घर बनाने की वस्तुएं सस्ती होंगी.
वहीं नशे और फिजूलखर्ची वाली वस्तुओं पर अधिक टैक्स लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यह रिफॉर्म गरीब को राहत, उपभोक्ता को सुविधा और व्यापारी को कल्याण की दिशा में आगे बढ़ाएगा. योगी ने अपने आवास से नमो युवा रन की शुरुआत करते हुए कहा कि युवा शक्ति सकारात्मक दिशा में बढ़ेगी तो राष्ट्र गौरव पाएगा.
नशे की ओर बढ़ने पर पतन होगा. नमो मैराथन से नशामुक्त भारत का आह्वान किया जा रहा है. सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान और स्वच्छता अभियान भी चल रहे हैं. विजयादशमी पर युवाओं से भ्रष्टाचार व नशे जैसे पुतलों को जलाने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें: नेपाल की GenZ अंतरिम सरकार का रोडमैप तैयार कर रही है, उनकी मांग— ‘साफगोई, न कि शोरगुल वाली लीडरशिप’