जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास पर गुरुवार रात हुई आपात बैठक के बाद राजस्थान सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये जारी किए हैं. दिप्रिंट को इस बारे में जानकारी मिली है.
फलौदी, जोधपुर और हनुमानगढ़ जिलों को ढाई-ढाई करोड़ रुपये दिए गए हैं. इस राशि से आपात स्थिति में ज़रूरी उपकरण और सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी.
बैठक में प्रशासनिक बदलाव का भी फैसला लिया गया. सीमा से सटे इलाकों में मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर में नौ राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों की नियुक्ति की है. सीमावर्ती जिलों में फायरमैन के सभी खाली पड़े पदों को भी भर दिया गया है और उन्हें जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं.
सरकार ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर और बालोतरा में 75 फायर ब्रिगेड भेजने के आदेश दिए हैं.
बैठक में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया गया. सीमावर्ती जिलों में खाद्य, जल, विद्युत, मेडिकल और पुलिस जैसे विभागों में खाली पड़े पदों को तत्काल भरने के निर्देश भी दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस एवं खुफिया महानिदेशक तथा अतिरिक्त महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था उपस्थित थे.
भारत सरकार के अनुसार, पाकिस्तान ने राजस्थान के नाल, उत्तरलाई और फलौदी एयरबेस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसे नाकाम कर दिया.
शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘भारत सरकार के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनज़र आज मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सेना का सहयोग करने, आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निर्देशित किया.’’
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत को बांग्लादेश पर भी नज़र क्यों रखनी चाहिए