गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. सीएम ने आश्वासन दिया कि जरूरतमंद लोगों को आवास मुहैया कराया जाएगा और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पूरी आर्थिक मदद दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और हर शिकायत का प्रभावी व संतोषजनक समाधान हो.
गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं. महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में मौजूद लोगों के पास स्वयं पहुंचकर उन्होंने एक-एक कर उनकी बातें ध्यान से सुनीं, उनके प्रार्थना पत्र लिए और तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों का निपटारा समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से किया जाए.
जनता दर्शन में एक महिला ने आवास न मिलने की समस्या बताई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर उपलब्ध कराया जाएगा और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति के पास पक्का घर हो.
एक अन्य महिला ने अपने पति के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इलाज के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी और आवश्यक धनराशि विवेकाधीन कोष से उपलब्ध कराई जाएगी. कई अन्य लोग भी इलाज में सहायता मांगने पहुंचे थे. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमंद मरीजों के इलाज का इस्टीमेट तुरंत तैयार कर शासन को भेजें, ताकि समय पर धन उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने स्पष्ट कहा कि पैसों के अभाव में किसी का इलाज रुकना नहीं चाहिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि यदि किसी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो इसकी जांच तुरंत की जाए कि कहीं किसी स्तर पर लापरवाही तो नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसमस्याओं पर त्वरित और संवेदनशील रवैया अपनाएं.
