अहमदाबाद: गुजरात के वडोदरा जीआईडीसी इलाके में मौजूद एक केमिकल फैक्टरी में शुक्रवार को बॉयलर फटने से चार साल की एक बच्ची और तीन अन्य की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 65 वर्षीय एक पुरुष, एक किशोर और 30 वर्षीय एक महिला भी शामिल है.
मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच ने कहा, ‘सुबह करीब साढ़े नौ बजे इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 15 लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया. उनमें से चार को या तो मृत घोषित कर दिया गया या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.’
उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की जान चली गई और जो घायल हुए हैं उनमें श्रमिक के अलावा कुछ वैसे लोग भी शामिल हैं, जो विस्फोट के समय उस इलाके से गुजर रहे थे.
बलूच ने कहा, ‘चार लोगों की या तो जलने के कारण या विस्फोट से संबंधित किसी वस्तु से चोट लगने से मौत हो गई. विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है.’
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में 500 लोगों को ले जा रही फेरी बोट में आग लगने से 36 की मौत, 200 झुलसे