भोपाल/उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के तराना में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के खातों में 265 करोड़ रुपये की राहत राशि ट्रांसफर की. साथ ही 29 लाख बहनों के गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.
इस अवसर पर उन्होंने 30 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. सीएम ने किसानों से कहा कि वे फसल उगाने के साथ दूध उत्पादन और पशुपालन से भी जुड़ें. सरकार प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को विशेष पंजीकरण और अनुदान देगी.
डॉ. यादव ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों और बहनों के लिए कभी भी पर्याप्त मदद नहीं दी, जबकि उनकी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार योजनाएं चला रहे हैं.
किसानों को नई योजनाओं के तहत सोलर पंप, नई सड़कें, कॉलेज और रोजगार देने वाले कारखाने स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब किसानों को फसलों का बेहतर मूल्य मिल रहा है और सरकार भावांतर योजना के जरिए घाटा पूरा करेगी.