दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन दरभंगा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोहिया चौक से मछली चौक तक चले इस भव्य रोड शो में शहर योगीमय नजर आया. लोग “योगी-योगी”, “जय श्री राम”, “भारत माता की जय”, “माता जानकी की जय” और “हर हर महादेव” के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के स्वागत में सड़कों पर उतर आए.
मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने पर सड़क के दोनों ओर और इमारतों की छतों से लोगों ने फूल बरसाए. कई जगहों पर फुलझड़ियां और पटाखे जलाकर लोगों ने योगी का जोरदार स्वागत किया. पूरा दरभंगा “बुलडोजर बाबा जिंदाबाद” और “हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा.
हाथों में कमल निशान और एनडीए के झंडे थामे लोगों की भीड़ लगातार “एनडीए गठबंधन जिंदाबाद” और “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के नारे लगाती रही. रोड शो में युवाओं, महिलाओं और बच्चों का जोश देखने लायक था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता का अभिवादन करते हुए कहा, “दरभंगा के लोगों ने आज जो अपार उत्साह दिखाया है, वह ऐतिहासिक है. यहां के युवाओं और सामाजिक संगठनों ने जिस तरह से इस आयोजन को सफल बनाया, मैं सभी का हृदय से अभिनंदन करता हूं.”
उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास की नींव पर एक समृद्ध राज्य का निर्माण तभी संभव है जब एनडीए की सरकार फिर से सत्ता में आए. “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने संजय जी को प्रत्याशी बनाया है. उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि एक बार फिर संजय जी को अपना आशीर्वाद दें और एनडीए की सरकार बनाएं,” योगी ने कहा.
अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने “सियावर रामचंद्र की जय”, “मां जानकी की जय” और “जय श्री राम” के नारे लगाकर माहौल को ऊर्जावान कर दिया. पूरा दरभंगा “जय श्री राम” और “मिथिला धाम की जय” के जयघोष से गूंज उठा.
