नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अंबागढ़ चौकी में आयोजित जनजाति गौरव दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह में 475 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने अंबागढ़ चौकी को राजस्व अनुभाग बनाने और सर्व सुविधायुक्त ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की. महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त की राशि लाभार्थी महिलाओं के खातों में अंतरित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनजातीय और विशेष पिछड़ी जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि दो साल के कार्यकाल में सरकार ने सभी वादों को पूरा किया है. किसानों को बढ़ी हुई धान खरीदी दर का लाभ मिल रहा है और तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चरण पादुका वितरण फिर शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर 2026 तक माओवादी समस्या खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनजातीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें: तीन हैदराबाद स्टार्टअप लो अर्थ ऑर्बिट की नई स्पेस रेस में बाज़ी मार रहे हैं
