scorecardresearch
Monday, 22 September, 2025
होमरिपोर्टविकसित यूपी @2047: अब तक 3 लाख जनता ने दिए सुझाव, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार पर जोर

विकसित यूपी @2047: अब तक 3 लाख जनता ने दिए सुझाव, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार पर जोर

योगी सरकार ने कहा है कि प्रदेशवासियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगामी योजनाओं और विकास कार्यों में इसे शामिल किया जाएगा.

Text Size:

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन 2047 को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान के तहत जनता से फीडबैक लिया जा रहा है. प्रदेश के 75 जनपदों में नोडल अधिकारी, प्रबुद्धजन, आम जनता, छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, किसान, स्वयंसेवी संगठन और मीडिया मिलकर उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की योजना पर चर्चा कर रहे हैं.

अभियान के तहत पोर्टल samarthuttarpradesh.up.gov.in पर अब तक कुल 3 लाख फीडबैक प्राप्त हुए हैं. इनमें से 2.40 लाख ग्रामीण और 60 हजार से अधिक नगरीय क्षेत्रों से आए हैं. आयु वर्ग के अनुसार 31 साल से कम उम्र के लोगों ने 1.12 लाख सुझाव दिए, 31-60 वर्ष के लोगों ने 1.66 लाख और शेष 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों से प्राप्त हुए.

फीडबैक के क्षेत्रवार वितरण में शिक्षा (1.10 लाख), नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र (52 हजार से अधिक), स्वास्थ्य (23 हजार से अधिक), समाज कल्याण (25 हजार से अधिक), कृषि (51 हजार से अधिक) और आईटी एवं टेक्नोलॉजी (6 हजार से अधिक) शामिल हैं. प्रमुख जिलों जैसे आगरा, फिरोजाबाद, बस्ती, जौनपुर, कानपुर, गोरखपुर, सहारनपुर, मेरठ, प्रयागराज आदि से 1.11 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं.

प्रयागराज की सुकृति पांडेय ने शिक्षा में डिजिटल साधन, कौशल आधारित प्रशिक्षण, शिक्षक प्रोत्साहन और उच्च शिक्षा पर जोर दिया. देवरिया के प्रवीण ने भ्रष्टाचार कम करने और पुलिस व राजस्व विभाग में सुधार की मांग की. महोबा के शशिकांत सोनी ने ब्लॉक स्तर पर निरीक्षण दल बनाने का सुझाव दिया.

योगी सरकार ने कहा है कि प्रदेशवासियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए आगामी योजनाओं और विकास कार्यों में इसे शामिल किया जाएगा. इससे उत्तर प्रदेश 2047 तक विकसित राज्य बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर होगा.

share & View comments