scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमरिपोर्टदीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल, योगी ने बताया गर्व का पल

दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में शामिल, योगी ने बताया गर्व का पल

योगी ने कहा कि यह उपलब्धि भारत की सांस्कृतिक शक्ति और परंपरा को विश्वपटल पर और मजबूती प्रदान करती है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किए जाने पर गर्व व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि यह निर्णय अंधकार पर प्रकाश की विजय और नए आरंभ के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले उत्सव की वैश्विक पहचान है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर बताया कि यह सम्मान उत्तर प्रदेश और अयोध्या के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि अयोध्या प्रभु श्रीराम की पावन भूमि है और दीपावली की पहली ऐतिहासिक परंपरा यहीं से शुरू हुई.

योगी ने कहा कि यह उपलब्धि भारत की सांस्कृतिक शक्ति और परंपरा को विश्वपटल पर और मजबूती प्रदान करती है. उन्होंने आशा जताई कि अयोध्या का शाश्वत प्रकाश मानवता को सत्य, सद्भाव और संस्कारों की दिशा में प्रेरित करता रहेगा.


यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह भारत और पाकिस्तान की साझा सभ्यता की धरोहर को नए सिरे से खोज रहे हैं


 

share & View comments