scorecardresearch
Wednesday, 10 December, 2025
होमरिपोर्टबुंदेलखंड के विकास और औद्योगिक प्रोत्साहन पर मंत्रिपरिषद ने ऐतिहासिक फैसले लिए

बुंदेलखंड के विकास और औद्योगिक प्रोत्साहन पर मंत्रिपरिषद ने ऐतिहासिक फैसले लिए

मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में औद्योगिक, मेडिकल, सिंचाई और पर्यावरणीय परियोजनाओं को मंजूरी.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, सिंचाई सुविधाओं और सड़कों के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

बैठक में सागर-दमोह 76 किमी फोरलेन मार्ग के लिए 2,059 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी गई. दमोह, छतरपुर और बुधनी मेडिकल कॉलेजों के 990 नियमित और 615 आउटसोर्स पदों की मंजूरी दी गई.

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व नौरादेही को चीतों के रहवास के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति मिली. सागर के औद्योगिक क्षेत्र मसवासी ग्रंट के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज और भूमि-स्तरीय शुल्क छूट की घोषणा की गई. प्रदेश में अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण के लिए 397.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए. पिछड़ा वर्ग के 600 युवाओं को दो वर्षों में रोजगार हेतु जापान और जर्मनी भेजने की योजना को भी मंजूरी मिली.


यह भी पढ़ें: मूर्ति पूजा को विज्ञान विरोधी मानने वाले बंकिम ने कैसा लिखा यह गीत—वंदे मातरम के कई रूप


 

share & View comments