नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में शत प्रतिशत योगदान देने का आह्वान किया है.
उन्होंने कहा कि एसआईआर में की गई मेहनत लोकतंत्र के लिए है और कार्यकर्ता घर घर जाकर एक एक नाम जोड़ने का काम करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से छूटना नहीं चाहिए. सीएम योगी शुक्रवार दोपहर बाद गोरखपुर में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं वही एसआईआर पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जीत पर श्रेय और हार पर ईवीएम को दोष देना उनकी आदत है. उन्होंने एसआईआर को राष्ट्रीय जिम्मेदारी बताया.
यह भी पढ़ें: धुरंधर बेबाक सिनेमा के ‘सॉफ्ट पावर’ की मिसाल है, जो पाकिस्तान को सीधे निशाने पर लेती है
