सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के परिहार और सुरसंड में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं. उन्होंने कहा कि बिहार अब पहचान के संकट से निकलकर विकास की राह चुन रहा है.
सीएम योगी ने कहा, “जिन लोगों ने भगवान श्रीराम और माता जानकी पर सवाल उठाए, उन्हें सबक सिखाना होगा. जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं.” उन्होंने कहा कि यह भूमि माता जानकी की है और इसे नमन करना हर भारतीय का सौभाग्य है.
योगी ने परिहार से भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी और सुरसंड से जदयू प्रत्याशी नागेंद्र राउत के लिए वोट मांगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकारों ने बिहार को भ्रष्टाचार और अराजकता में धकेल दिया था. “जिस बिहार ने देश को बुद्ध, महावीर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और जेपी दिए, उसे पहचान के संकट में डाल दिया गया.”
उन्होंने कहा कि अब बिहार यह मायाजाल समझ चुका है और विकास को चुन रहा है.
सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था.
उन्होंने कहा, “हमने कहा था राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे — और आज भव्य मंदिर बन गया है.” इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब सीतामढ़ी में जानकी धाम पर भी भव्य मंदिर निर्माण तेज गति से चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश की तस्वीर और तकदीर बदली है.
उन्होंने कहा कि आज बिहार में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और कनेक्टिविटी में बड़े सुधार हुए हैं. एनडीए सरकार बिना भेदभाव गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुँचा रही है — जैसे मुफ्त राशन, स्वास्थ्य बीमा, उज्ज्वला, आवास और बिजली कनेक्शन.
योगी ने कहा कि जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया राज का अंत हुआ, वैसे ही बिहार में भी एनडीए की सरकार बनते ही माफिया पस्त होंगे.
उन्होंने जनता से अपील की — “कमल और तीर पर बटन दबाइए. बिहार को माफिया मुक्त और विकासयुक्त बनाइए.”
