नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आध्यात्मिक उन्नयन, सामाजिक एकता और प्रकृति से संवाद का प्रतीक है. लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित छठ घाट कार्यक्रम में उन्होंने भोजपुरिया सनेश स्मारिका का विमोचन किया और भोजपुरी में संबोधित कर श्रद्धालुओं में उत्साह जगाया.
सीएम योगी ने कहा कि यह पर्व आत्मशुद्धि और लोक कल्याण की भावना को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है. सिंगल-यूज प्लास्टिक और कूड़ा नदी में न डालने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने बताया कि एक वर्ष में लखनऊ का कोई सीवर गोमती में नहीं गिरेगा. पीलीभीत से गाजीपुर तक गोमती निर्मल और अविरल बनेगी. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रभुनाथ राय और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी US से डिपोर्ट लोगों में शामिल, हरियाणा DGP ने बताई STF की सफलता
