नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित डायरेक्ट सीडेड राइस (डीएसआर) कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक फूड बास्केट के रूप में तैयार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि समय पर तकनीक और बीज मिलने से प्रदेश तीन गुना अधिक उत्पादन कर सकता है.
मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा बताया. उन्होंने उर्वरता, सिंचाई और धूप को भारतीय कृषि की ताकत बताया. यूपी में धान, गेहूं, गन्ना, आलू, दलहन और तिलहन की खेती में अग्रणी है. सीएम ने लखनऊ में 250 एकड़ में सीड पार्क, आगरा में इंटरनेशनल पोटेटो सेंटर और बैट्री संचालित ई-सीडर, प्रिसिजन हिल सीडर के लोकार्पण की जानकारी दी. इस अवसर पर कृषि मंत्री, विशेषज्ञ और वैज्ञानिक भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: PM मोदी लद्दाख पर मौन हैं, जैसे पहले मणिपुर मामले में थे. यह एक बड़ी गलती है