scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमरिपोर्टसीएम योगी ने वाल्मीकि समाज को सुरक्षा, सम्मान और स्वच्छता कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणाएं की

सीएम योगी ने वाल्मीकि समाज को सुरक्षा, सम्मान और स्वच्छता कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणाएं की

सीएम योगी ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर वाल्मीकि समाज को सुरक्षा और सम्मान की गारंटी दी. सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा और सीधे भुगतान की व्यवस्था की घोषणा की.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर वाल्मीकि समाज को सुरक्षा और सम्मान का संदेश दिया.

सीएम ने कहा कि वाल्मीकि समाज की सुरक्षा समाज की सुरक्षा है. उन्होंने घोषणा की कि अब संविदा और सफाई कर्मचारी को आउटसोर्सिंग कंपनी के बजाय सरकार का कॉरपोरेशन सीधे भुगतान करेगा.

कर्मचारियों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा. अगर किसी हादसे में कर्मचारी को नुकसान हुआ, तो बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये की व्यवस्था होगी. सीएम ने कहा कि वाल्मीकि और राम के आदर्शों से समाज सशक्त बनेगा. उन्होंने बच्चों को पढ़ाने और योग्य नेतृत्व तैयार करने की अपील की. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के लिए लघु फिल्म भी दिखाई गई.


यह भी पढ़ें: PM मोदी लद्दाख पर मौन हैं, जैसे पहले मणिपुर मामले में थे. यह एक बड़ी गलती है


 

share & View comments