scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमरिपोर्टसीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला: RJD-कांग्रेस ने गरीबों के हक पर डकैती डाली, पशुओं का चारा डकारा

सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला: RJD-कांग्रेस ने गरीबों के हक पर डकैती डाली, पशुओं का चारा डकारा

योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि RJD-कांग्रेस की सरकारों ने 2005 से पहले बिहार के नौजवानों के रोजगार पर डकैती डाली और गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित किया.

Text Size:

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. एनडीए प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा कि RJD-कांग्रेस गठबंधन ने गरीबों के हक पर डकैती डाली और पशुओं का चारा तक डकार लिया. उन्होंने कहा कि यही लोग बिहार को जंगलराज में ले गए, जहां अपहरण, दंगे और नरसंहार आम बात हो गए थे.

सीएम योगी ने विपक्ष को “रामद्रोही” बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है. उन्होंने कहा, “RJD ने राम रथ रोका, समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चलाई, और अब कांग्रेस के युवराज छठ मैया के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं.”

योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि RJD-कांग्रेस की सरकारों ने 2005 से पहले बिहार के नौजवानों के रोजगार पर डकैती डाली और गरीबों को उनके अधिकारों से वंचित किया. उन्होंने कहा, “जो लोग पशुओं का चारा खा गए, वे गरीबों का भला कैसे करेंगे?”

योगी ने विपक्ष पर जातीय सेनाएं खड़ी कर नरसंहार करवाने और बेटियों-व्यापारियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया.

समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए योगी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता ने जिन्हें बार-बार ठुकराया, वे आज बिहार में भाषण दे रहे हैं. हमने केवल नाम नहीं बदले, बल्कि यूपी का नाम काम के दम पर दुनिया में स्थापित किया है.”

उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण हो चुका है और प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन होता है. योगी ने कहा, “जब यूपी में बुलडोजर चलता है तो माफिया की संपत्ति गरीबों में बांटी जाती है. यही लोग अब बिहार में माफियाओं को ‘मजबूत आदमी’ कहकर गले लगा रहे हैं. भगवान ने इन्हें श्राप दिया है कि ये जिंदगीभर माफियाओं की कब्र पर फातिहा पढ़ते रहेंगे और जनता इन्हें ठुकराती रहेगी.”

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का बुलडोजर न तो थमने वाला है, न डरने वाला. उन्होंने कहा, “अब बिहार भी माफियाओं के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई करेगा. बिहार की धरती को ज्ञान की धरती के रूप में फिर से स्थापित करना है, युवाओं को रोजगार देना है और माताओं-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार में 1 करोड़ 41 लाख माताओं और बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई है. सीएम ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज बिहार में मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम, और एम्स बन रहे हैं. पहले जहां सिर्फ दो अस्पताल थे, अब 41 से अधिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल काम कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे बताया कि 12 करोड़ गरीबों को फ्री गैस कनेक्शन, 4 करोड़ को आवास और 3 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन मिले हैं.

जनसभा के अंत में योगी ने लोगों से अपील की कि अब मोहिउद्दीननगर का नाम “मोहन नगर” करने की दिशा में आगे बढ़ें. उन्होंने कहा, “हमने फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज कर दिया. यही विकास, विरासत और सम्मान का प्रतीक है — यही एनडीए की पहचान है.”

share & View comments