scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमरिपोर्टसीएम योगी ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

सीएम योगी ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने कहा, पीड़ितों का पैसा वापस कराना सुनिश्चित करें.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे एजेंटों से पीड़ितों का पूरा पैसा वापस कराया जाए और फ्राॅड करने वालों को चिन्हित कर सख्त एक्शन लिया जाए.

मुख्यमंत्री ने ये निर्देश शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान दिए. महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में सीएम योगी ने करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दर्शन में एक महिला ने एजेंट द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी की शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गलत तरीके से विदेश जाने पर लोगों को जेल तक जाना पड़ सकता है.

मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया कि पीड़ितों की मदद में कोई देरी न हो. इलाज के मामलों में मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता देने को भी कहा.


यह भी पढ़ें: धुरंधर बेबाक सिनेमा के ‘सॉफ्ट पावर’ की मिसाल है, जो पाकिस्तान को सीधे निशाने पर लेती है


share & View comments