नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन सभागार में प्रदेश के 10 लाख से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की. दिवाली से पहले छात्रवृत्ति पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद दिया और प्रदेश सरकार के प्रति आभार जताया.
राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, लखनऊ के ऋषभ देव मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले छात्रवृत्ति देकर दिवाली का गिफ्ट दिया है. इस आर्थिक सहयोग से आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होगी. मैं अपनी पढ़ाई पूरे समर्पण के साथ जारी रखूंगा.
आरपीडी इंटर कॉलेज, लखनऊ की अंशिका वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले स्कॉलरशिप देकर मेरे आगे की पढ़ाई के सपनों को रौशन किया है. अब मैं इस धनराशि से अपनी पढ़ाई की सामग्री और अन्य तैयारियां कर सकूंगी.
राजकीय हाई स्कूल, काकोरी की वर्तिका रावत ने कहा कि पहले छात्रवृत्ति के लिए काफी भटकना पड़ता था, लेकिन अब सीएम योगी के कार्यकाल में स्कॉलरशिप सीधे खाते में पहुंच रही है. इससे पढ़ाई आसान हो गई है और अब परिवार पर निर्भर नहीं रहना पड़ता.
छात्रों ने कहा कि सरकार की ओर से हर साल दी जाने वाली छात्रवृत्ति से पढ़ाई जारी रखने में बड़ी मदद मिलती है. पहले आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई रुक जाती थी, लेकिन अब यह समस्या नहीं है.
यह भी पढ़ें: भारत को पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखना होगा, हिसाब के दिन कार्रवाई आसमान से गिरी गाज की तरह करें