गाजीपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गाजीपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई जायजा लेने के बाद उन्होंने जिला और मंडल स्तर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और राहत कार्य तेज किए जाएं. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि शरणालयों में रह रहे लोगों को समय पर भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस आपदा में नागरिकों के साथ खड़ी है और सभी जरूरी सहायता पहुंचाई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को मवेशियों के चारे, साफ पीने के पानी और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. साथ ही बाढ़ग्रस्त गांवों में दवाओं, एंटी स्नेक वैनम और एंटी रैबिज टीकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया. उन्होंने बचाव और राहत कार्यों को तेज करने पर जोर दिया.
यह भी पढ़ें: मोहन भागवत का ’75 में रिटायर’ के नियम से पलटना हिंदुओं में उत्तराधिकार की चुनौती दिखाता है